
कानपुर । कानपुर नगर नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर कार्यालय में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट जिला युवा संसद में बेटियों ने परचम लहराया नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर के लेखा अधिकारी टी पी मिश्रा ने बताया कि जिला युवा संसद ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई । जिसका नोडल जिला इस बार बाँदा जिले को बनाया गया । जिसमे कानपुर नगर,बाँदा,हमीरपुर महोबा के मध्य जिला स्तरीय युवा संसद का अयोजन वचुर्ली हुआ जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यालयो में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ ।
जिसमे युवाओ ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये सभी युवाओ को चार मिनट के निर्धारित समय पर अपना वक्तब्य प्रस्तुत करना था ।चार जिलों के मध्य हुई जिसमे कानपुर नगर से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रथम स्थान अनन्या तिवारी का रहा व द्वितीय स्थान खिजरा खान का रहा । अब इन दोनों विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को आगामी होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा ।
वही जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन पार्लियामेंट में होता है ।