
फतेहपुर । भाजपा के जनप्रिय वरिष्ठ नेता पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह का आज सुबह लगभग 6 बजे बीमारी के चलते पीजीआई लखनऊ मे निधन हो गया । उनका पार्थिव शरीर आज दर्शनार्थ पाण्डु नगर स्थित उनके आवास में रखा गया है ।
कल सुबह पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आदमपुर कोरसम लाया जाऐगा । जहाँ जनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । जनसेवक के निधन की खबर मिलते ही फतेहपुर व कानपुर में उनके शुभ चिन्तक बडी संख्या मे उनके आवास को पहुंचने लगे हैं । कल 16 फरवरी को उनके पैतृक गांव आदमपुर में लोग बडी संख्या में उनके अंतिम संस्कार मे शामिल होंगे ।