
बांदा । बसंत पंचमी के अवसर पर बांदा जनपद की शान पचनेही निवासी अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी के पद पर कार्यरत है । जिनका बांदा जनपद से बहुत प्रेम के चलते अलग अलग कई कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया अपने कार्यक्रम के दौरान महर्षि महेश योगी आश्रम में बटुकों को हो रहे उपनयन संस्कार में अपने वक्तव्य में कहा कि यही बटुक इस देश के भविष्य होंगे ।
तिंदवारी में हो रहे विशाल स्वास्थ्य शिविर के चिकित्सकों को साल पहनाकर सम्मानित किया । पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में निर्मित बर्मी कंपोस्ट की सराहना करते हुए जैविक कृषि को करने पर जोर दिया । इसके पश्चात मुंगुश में देवी जी के आश्रम में पहुंच कर माता जी का आशीर्वाद लेते हुए किसानों को समृद्धशाली बनाने पर जोर दिया । इसके पश्चात कुरसेजा धाम के विशाला भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया इनके साथ ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार शर्मा, विमल सिंह परिहार, जिला पंचायत प्रतिनिधि जयराम सिंह,सिद्धार्थ सिंह, अजय सिंह, ललक सिंह आदि लोग शामिल रहे ।