
– अतिथियों का बुके देकर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने किया सम्मान ,महिला समूहों का किया गया उत्साह वर्धन
फतेहपुर । जनपद में मंडल स्तरीय प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के वाटर शेड घटक– 2.0 एवं सरस मेला ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतिनगर में सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया ।
मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बनाए गए उत्पादों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित (94 स्टालों) का अवलोकन किया और उनके उत्पादों की भूरी–भूरी सरहना की ।
अतिथियों का सम्मान जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बुके व पौधा देकर हरित स्वागत किया । अतिथियों को उप कृषि निदेशक ने श्री आन्न (मिलेट्स) की टोकरी दी गई ।
कार्यक्रम में विद्यालयों की छात्र/छात्राओं व समूह की महिलाओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं एवं समूह की महिलाओ को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया । सरस मेला मातृ शक्ति वन्दन कार्य को समर्पित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला समूहों के उत्साहवर्धन के लिए आत्मगौरव को साक्षात परिलक्षित करने के लिए मंडलीय सरस मेला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के लाभार्थियों को चाबी,कौशल विकास मिशन के तहत नियुक्ति पत्र,श्रम विभाग में पति मृत्यपरांत सहायता राशि का डमी चेक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्यापकों को नियुक्ति पत्र,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को डमी चेक, उद्यान विभाग के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कार्ड), विद्यालयो की छात्राओं द्वारा अच्छे व्यंजन की रेसीपी बनाने के लिए प्रसंसा पत्र,जिला अग्रणी बैंक ऋण के डमी चेक,प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत खेत तालाब योजना आदि के 5–5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप देश की आधी आबादी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से सरस मेला का आयोजन किया गया है । जिससे कि जो महिलाएं छूट गयी है वो भी जागरूक होकर स्वंय सहायता समूह जुड़ कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं को लागू कर कैसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाय, इसके लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं । अन्तरिम बजट में स्वयं सहायता समूह की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है,इसको पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा । पहले महिलाएं पैसे के लिए अपने परिवार जनों के सामने हाथ फैलाना पड़ता था । परंतु स्वंय सहायता समूह से जुड़कर स्वयं आत्मनिर्भर होकर परिवार का पालन पोषण कर रही है । पूरे देश में 10 करोड़ महिलाएं स्वंय सहायता समूह से जुड़कर अपने हुनर/कौशल को विकसित कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना रही है । यदि हमे देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश की आधी आबादी को विकसित करना पड़ेगा ।
मोदी की जो संकल्प है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सब को संकल्पित होकर कार्य करना होगा । मोदी जी ने नए सांसद भवन में सबसे पहले नारी शक्ति वन्दन बिल पास कराया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है और आत्म निर्भर बनाकर जीवन यापन कर रही है । डबल इंजन सरकार की देन है कि महिलाएं चूल्हे से निकल कर चौपाल तक पहुंची है । नारी शक्ति विकसित हो गई तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नही रोक सकता ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में पढ़े बेटी, आगे बढ़े बेटी की भावना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है । महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुडकर अपना व्यवसाय कर रही है और आत्म निर्भर होकर जीविकोपार्जन चला रही है । बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जुड़ने के लिए हमारी सरकार स्मार्ट फोन । उपलब्ध करा रही है । डबल इंजन की सरकार में सबका विकास, सबका सम्मान बढ़ रहा है ।
विधायक खागा कृष्णा पासवान ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद में प्रदेश व देश का विकास लगातार हो रहा है । महिला सशक्तिकरण का कदम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना से प्रारंभ हुआ । डबल इंजन की सरकार में शिक्षा में सुधार के साथ साथ उनको मालिक भी बनाया गया है (राशन कार्ड, घरौनी, गैस सिलेंडर,रजिस्ट्री में छूट) । उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ।
विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एकत्रित देखकर लगता है कि महिलाएं स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है । यह देन डबल इंजन की सरकार की देन है । स्वयं सहायता समूह महिलाओ के उत्थान के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । देश की आधी आबादी आत्मनिर्भर होकर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है ।
विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार बनने के बाद में जनपद के चौमुखी विकास हो रहा है । देश की आजादी के बाद पहली बार हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है और उनकी हर क्षेत्र में भागीदारी दी जा रही हैं, जिसके तहत राजनीतिक में 33 प्रतिशत का आरक्षण बिल लोकसभा में पास हुआ है । मोदी ने महिला सशक्तिकरण के तहत महामहिम राष्ट्रपति,राज्यपाल का पद महिला को मिला है ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं मेले में आये हुए नागरिको को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित सिंह,भाजपा महिला मोर्चा ज्योति प्रवीण,उदय लोधी,नगर पंचायत असोथर अध्यक्ष नीरज सेंगर,भारत सरकार आई0एफ0एस0 एस0के0 मुआन गित्ते, अजय साहू,शिवप्रताप सिंह,योगेन्द्र सिंह,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडीए,उपायुक्त उद्योग,उप कृषि निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,डीसी मनरेगा,डीसी एनआरएलएम,जिला सूचना अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलायें स्थित नागरिकगण उपस्थित रहे ।