
बिन्दकी/फतेहपुर । “अपनी ताकत को पहचान ।
चलो करें हम सब मतदान ।।
विश्व में सबसे हो आगे ।
अपना भारत देश महान ।।
“इस भावना को हृदय में रखकर पुनः दोपहर 1 बजे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान बिन्दकी तहसील परिसर में चलाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अचलेश सिंह उपस्थित रहे ।
डॉ० अनुराग द्वारा अधिवक्ताओं,स्टाम्प वेंडर्स,कृषक बन्धु व उपस्थित आमजनमानस के माध्यम से सभी बिन्दकी निवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये समझाया व सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई कि हम सभी लोगों को जागरूक करेंगे व वृद्ध,दिव्यांगजन को मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद करेंगे । सभी लोग “सारे काम छोड़ दो ,पहले जाकर वोट दो”,”मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य भी है के नारे लगा रहे थे इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिमेष सिंह सहित सभी तहसील कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।