
फतेहपुर । जिलाधिकारी ने बताया कि उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ उ०प्र० द्वारा सीधी भर्ती 2023 मे पुरूष एवं महिलाओं के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होना निर्धारित है । इस परीक्षा मे सम्मिलित होने हेतु जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुदूर क्षेत्रों से अभ्यर्थी/परीक्षार्थी उपस्थित होगें ।
इस हेतु यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद महोबा,हमीरपुर, बाँदा ,झॉसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू/मोरम व मिट्टी लदे हुये ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा मे आज रात्रि 11.30 बजे से दिनांक 18 फरवरी 2024 की रात्रि 8.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा ।
अतः जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आयोजित पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत आज रात्रि 11.30 बजे से 18 फरवरी .2024 की रात्रि 8.00 बजे तक कोई भी खनिज लदे वाहनों की निकासी/परिवहन किसी भी दशा मे न होने पाये ।