
फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के खैराबाद गांव के समीप नलकूप पर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की घटना का इंटेलीजेंस विंग,सर्विलांस टीम व थाना जहानाबाद की पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी व दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया खुलासे में सामने आया कि अभियुक्तों ने प्रापर्टी के लालच में बाप की बेदर्दी से हत्या की थी ।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि तेरह फरवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे हरिशचंद्र पुत्र स्व. सुखदेव निषाद खाना खाकर खैराबाद गांव के समीप बने नलकूप पर सोने गया था जहां रात्रि में अज्ञात लोगों ने उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी ।
इस मामले में मृतक के भाई रोशनपुर निवासी रामचंद्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस की विवेचनात्मक कार्रवाई में सामने आये मृतक की पत्नी निर्मला देवी तथा उसके दो पुत्र राज कुमार व शिव कुमार निवासीगण ग्राम रोशनपुर थाना जहानाबाद हाल पता ग्राम नारायनपुर थाना चांदपुर को पुलिस ने जहानाबाद बस स्टाप के समीप से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशान देही पर जाफरगंज थाने के ग्राम भीखमपुर अंतर्गत गांव से थोड़ी दूर खंडहर कुएं के पास रखे पुवाल से आलाकत्ल दो चाकू,मृतक का आधार कार्ड, मृतक का मोबाइल फोन,दो शर्ट,एक अन्य मोबाइल बरामद किया एस पी ने बताया कि मृतक हरिशचंद्र की पत्नी निर्मला देवी अपने दोनों लड़कों राजकुमार व शिवकुमार के साथ रहती थी पति से लगभग 10 वर्षों से आपसी अनबन के चलते अलग रह रही थी । मृतक हरिश्चंद्र गांव के मकान में अकेले रहता था । दोनों पुत्र सूरत में रोजी-रोजगार करते थे ।
मृतक ने करीब छह माह पूर्व गांव में एक मकान एक लाख 40,000 में कैलाश को विक्रय किया था । जिस पर पत्नी निर्मला देवी ने दोनों पुत्रों से कहा कि तुम लोग वहीं रहो और पिता सारी प्रापर्टी बेंच देगा आपसी बातचीत में तीनों ने मृतक हरिश चंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । दोनों पुत्र बारह फरवरी को सूरत से ग्राम गहरूखेड़ा थाना चांदपुर आये और तेरह फरवरी को रात्रि में मृतक हरिशचंद्र की नलकूप पर सोते समय धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी ।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सभी लोग भागने की फिराक में थे। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंटेलीजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव, सर्विलांस टीम के कांस्टेबल सनद पटेल के अलावा सीओ बिन्दकी सहित जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,कांस्टेबल रवि कुमार व महिला कांस्टेबल अर्चना यादव शामिल रहीं ।