
– बिन्दकी तहसील मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय का क्षेत्राधिकार बढ़ाने की हुई मांग
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश रंजय कुमार वर्मा ने बिन्दकी तहसील परिसर में स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया और उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ भी संवाद किया अधिवक्ताओं ने मुंसिफ न्यायालय की स्थापना और ग्राम न्यायालय का क्षेत्राधिकार बढाये जाने की मांग की जिस पर जनपद न्यायाधीश ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए कहा कि अपने स्तर से वह पूरी कोशिश करेंगे ।
ग्राम न्यायालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम न्यायाधीश अधिकारी प्रत्यूष गुप्ता से मुकदमोनों के निस्तारण आदि की जानकारी ली और समस्याओं से भी रूबरू हुए इसी बीच अधिवक्ता संघ जिंदगी के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई हुआ महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम की अगुवाई में कई वकीलों ने ग्राम न्यायालय पहुंचकर जनपद न्यायाधीश को बुके भेंट किया और मांग पत्र सोपा जिस पर जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं के संग सभा कक्ष में बैठने की बात कही ।
तहसील प्रांगण में स्थित सभागार में बोलते हुए जनपद न्यायाधीश ने कहा कि अभी तक पूर्व अध्यक्षों ने और वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री ने जो मांगे रखी हैं उन पर वह सहानुभूतिपूर्वक विचार तो करेंगे ही साथ ही ग्राम न्यायालय का कार्य दायित्व बढ़ाने और एक कोई अन्य न्यायालय भी बिन्दकी में संचालित करने की दिशा में काम करेंगे ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम मुंशिफ न्यायालय के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का भी अवलोकन करेंगे और जो भी आवश्यक प्रक्रिया होगी उसे आगे बढ़ाएंगे ।
जनपद न्यायाधीश के संबोधन में उसे समय काफी तालियां बजी जब उन्होंने एक वकील की व्यथा से संबंधित कविता सुनाई । इससे पूर्व ग्राम न्यायाधिकारी प्रत्यूष गुप्ता ने भी अपने संबोधन में बार और बेंच के संबंधों के बारे में चर्चा की ।
सभा का संचालन अरुण द्विवेदी एडवोकेट ने किया और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई पूर्व अध्यक्ष विप्र नारायण तिवारी लक्ष्मी शंकर यादव ज्ञानेंद्र सिंह गौतम सुरेश सिंह चौहान नरेंद्र प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शंकर वर्मा महामंत्री सत्यार्थ सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया ।