
♦️ तीन अक्तूबर को सिक्किम में बादल फटने के बाद लापता हो गई थी पूरी टुकड़ी ।
♦️ डीएनए जांच से हो सकी गांव भवानीपुर निवासी जवान नितिन ढाका की पहचान ।
चंदक (बिजनौर) । सिक्किम आपदा में शहीद हुए सेना के जवान का अंतिम संस्कार शनिवार को बालावाली गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा । चार महीने के बाद डीएनए जांच के बाद शहीद जवान की पहचान हो सकी ।
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी राजेश कुमार के पुत्र नितिन कुमार ढाका 2011 से सेना में कार्यरत थे । अक्तूबर 2023 में नितिन की कंपनी सिक्किम में सैन्य अभ्यास करके लौट रही थी । तीन अक्तूबर की रात्रि उनकी पूरी टुकड़ी बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आ गई थी । घटना में नितिन भी लापता हुए । सेना की ओर लापता हुए जवानों की काफी तलाश की गई थी । मगर उसका कोई सुराग नही लग पाया था ।
पुत्र नितिन के लौटने की आस में पत्नी और माता की आंखे उसकी राह देखते देखते पथरा गई थी । सभी को अनहोनी की आशंका तो थी । मगर जवान का शव नहीं मिलने के कारण एक उम्मीद की किरण भी जगी हुई थी । 13 फरवरी 2024 को सेना की ओर से नितिन के परिजनों को जवान के शहीद होने की खबर दी गई ।
इसके बाद नितिन का छोटे भाई उसी दिन नितिन का पार्थिव शरीर लेने के लिए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जनपद के बिनागुड़ी छावनी के लिए रवाना हो गए । परिजनों के अनुसार शहीद जवान का शव शनिवार तक पैतृक गांव पहुंचेगा । पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।