
80 साल के बुजर्ग ने न्यूयॉक से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी । दंपति ने अपने लिए व्हीलचेयर की बुकिंग की थी । मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड हुई तो दंपति को सिर्फ एक व्हीलचेयर मिली ।
ऐसे में पति ने उस पर अपनी बुजुर्ग पत्नी को बैठाया और खुद पीछे चलने लगे । विमान से लेकर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल में बने इमिग्रेशन काउंटर तक बुजुर्ग को पैदल जाना पड़ा । काउंटर पर पहुंचने के बाद बुजुर्ग को चक्कर आया और हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई ।
घटना के बाद बुजुर्ग को नानावती अस्पताल भी ले जाया गया । लेकिन इससे पहले मौत हो गई । मृतक भारतीय मूल का यूएस-पासपोर्ट धारक थे ।