
धामपुर । एसडीएम रितु रानी ने शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों की टीम के साथ धामपुर और स्योहारा चीनी मिल का निरीक्षण किया । अधिकारियों ने दोनों चीनी मिलों में चीनी मिलों से प्रवाहित होने वाले पानी के सैंपल लिए । इन सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है । जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी ।
एसडीएम ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से समय-समय पर चीनी मिलों का निरीक्षण किया जाता है । चीनी मिलों से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी की जांच की जाती है । देखा जाता है कि उद्योगों से निकलने वाले पानी से आम लोगों के स्वास्थ्य पर तो कोई बुरा असर नहीं पड़ रहा है ।
अधिकारियों की ओर से दोनों चीनी मिलों से पानी के सेंपल लिए गए है । सैंपलों को जांच क लिए लैब भेजा गया है । जांच रिपोर्ट पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी । किसी को भी आम लोगों की जिंदगी से खिलबाड़ करने की इजाजत नहीं है । टीम में जल निगम,उद्योग विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे ।