
ISRO देश को नई ऊचाईयों पर ले जाने का काम कर रहा है । नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच रहा है । इसी कड़ी में ISRO अब एक और सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है । ISRO आज मौसम की सटीक जानकारी देना वाला सैटेलाइट लॉन्च करेगा । इसके लिए स्पेस एजेंसी ऐसे रॉकेट का इस्तेमाल करने वाली है । जिसे ‘नॉटी बॉय’ के तौर पर जाना जाता है । इस रॉकेट को ‘जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल’ (GSLV) के तौर पर जाना जाता है ।
जीएसएलवी रॉकेट के जरिए इसरो की मेट्रोलॉजिकल सैटेलाइट INSAT-3DS को लॉन्च करेगा । अंतरिक्ष में मौजूद रहने वाली ये सैटेलाइट बदलते मौसम के अलावा आने वाली आपदाओं की जानकारी भी समय पर देगी ।
जीएसएलवी-एफ14 रॉकेट शनिवार शाम 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा । लॉन्चिंग को इसरो के सोशल मीडिया हैंडल्स से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक, जीएसएलवी रॉकेट का ये 16वां मिशन है और स्वदेशी क्रायोजॉनिक इंजन का इस्तेमाल करते हुए 10वीं फ्लाइट है । जीएसएलवी रॉकेट को ‘नॉटी बॉय’ का नाम इसलिए मिला है ।