
फतेहपुर । उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा_2023 के दृष्टिगत आयोजित परीक्षा के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र,प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद से सम्बन्धित परीक्षा केंद्र (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज आदि) का भ्रमण/निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधि०/कर्मचारी गणों को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरुप आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे व जैमर आदि की गुणवत्ता एवं क्रियाशीलता को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा_2023 के दृष्टिगत दिनांक 18.02.2024 को आयोजित परीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा जनपद से सम्बन्धित परीक्षा केंद्र (राधे श्याम इंटर कॉलेज,रामजी उदयभान इंटर कॉलेज,ठा. युवराज सिंह इंटर कॉलेज ,मदर सुहाग इंटर कॉलेज आदि) का भ्रमण/निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरुप आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे व जैमर आदि की गुणवत्ता एवं क्रिया शीलता को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।