
फतेहपुर । उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट_2023 के सफल आयोजन के उपरान्त 19 फरवरी 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी_2024 का कार्यक्रम लखनऊ में प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रस्तावित है । लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के साथ-साथ सभी विधानसभाओं में भी किया जा रहा है ।
जनपदस्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन 19 फरवरी 2024 को मध्यान्ह 12:00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह फतेहपुर में आयोजित किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम में मंत्रीगण/ सांसदगण/ विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों, उद्यमियों, उद्योगों से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम में उद्योगों से सम्बन्धित विभागों जैसे उद्योग विभाग, श्रम विभाग,उद्यान विभाग बैंक आदि के स्टॉल लगाये जायेगें जिनमें उद्योग स्थापित करने से सम्बन्धित जानकारियां,सुविधायें आदि विस्तार से बतायी जायेंगी । साथ ही साथ विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी ।
आज से एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद फतेहपुर में 17 विभागों के माध्यम से 138 एम०ओ०यू० प्राप्त हुये थे । जिनमे निवेश की धनराशि 2842.93 करोड़ थी ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के उपरान्त एक वर्ष बाद ही पुनः प्रधानमंत्री के कर कमलों से 19 फरवरी 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में जनपद की 69 निवेश परियोजनाओं की जिनकी धनराशि लगभग 1691 करोड़ है । इसका भी धरातल पर शुभारम्भ किया जायेगा । इन निवेश परियोजनाओं में 3000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त होगा ।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 31 उद्यमी प्रतिभाग करेंगें एवं 10 करोड़ रुपये से नीचे निवेश करने वाले 38 निवेशक जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें ।
जनपद के सभी निवेशकों, उद्यमियों, इच्छुक उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है ।