
कानपुर । कानपुर मंडलायुक्त के निर्देशानुसार कानपुर दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत सरसौल विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के करीब पैतीस छात्र-छात्राओं ने ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी,द स्पोर्ट्स हब एवं चिड़ियाघर में भ्रमण किया गया । प्रत्येक भ्रमण में 35 बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षकों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है ।
आपको बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सुरजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक अनिरुद्ध सिंह के संयोजन में इसका आयोजन किया जा रहा है ।
विकासखंड सरसौल के संविलियन विद्यालय दिबियापुरपुर, प्राथमिक विद्यालय टेढ़वा से 36 बच्चों ने इस भ्रमण में आनंद उठाया ।
सर्वप्रथम बस द्वारा इस भ्रमण दल ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचकर विजिटर गैलरी का अवलोकन कर, थिएटर में क्रिकेट से जुड़ी एक फिल्म देखी । टूअर गाइड ने बच्चों को क्रिकेट से संबंधित जानकारी भी दी एवं प्रश्नोत्तरी के द्वारा उनकी जानकारी को और पुख्ता किया ।
भ्रमण दल के द स्पोर्ट हब पहुंचने पर कोच द्वारा सभी बच्चों का स्वागत किया गया और बच्चों को हब की जानकारी देते हुए हॉल, कैफेटेरिया,स्विमिंग पूल एवं योगा सेंटर आदि का भ्रमण कराया एवं सभी खेलों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही हब के पेज को लाइक कर उस पर समय -समय पर आने वाले नि: शुल्क खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए खेलों के प्रति उनके रुझान को बढ़ाया । कोच निधि ने द स्पोर्ट्स क्लब भ्रमण करने के लिए धन्यवाद भी दिया ।
अंत में भ्रमण दल चिड़ियाघर पहुंचा जहां बच्चों ने स्वल्पाहार करते हुए विभिन्न प्रजाति के पशु-पक्षी तथा जानवरों को देखा । अत्यधिक रोमांचित हुए साथ ही सेल्फी पॉइंट पर सभी ने फोटो भी खिंचवाई । अगले सप्ताह अन्य विद्यालय भी इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।
कार्यक्रम के नोडल सहायक शिव गोविंद साहू एवं प्रभात उपाध्याय के साथ-साथ आशीष सिंह,आकांक्षा,दीप्ति,निशा,अंजलि,कनीज फातिमा ,राजू शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।