
कानपुर । नरवल में न्यू स्टार एरुडाइट क्लासेस में 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू स्टार एरुडाइट क्लासेस के संचालक अजय कुमार व विजय कुमार ने की । कार्यक्रम में जूनियर छात्रों द्वारा स्वागत गीत,कविता पाठ व प्रेरणास्पद कथन प्रस्तुत किए गए । इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार व विजय कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस दौरान अजय सर ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा उपयोगी
कुछ निर्देश देकर उन्नति के मार्ग रप अग्रसर रहने और देश का मान बढ़ाने का संदेश दिया । उन्होंने बताया कि न्यू स्टार क्लासेज में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ पढ़ाई जाती है ।
नए सत्र 2024-25 में 11वीं व 12वीं एवं टारगेट बैच की शुरुआत मार्च में होगी । विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दीं । कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार ने न्यू स्टार एरुडाइट क्लासेस में बच्चो ने कैसे सफर तय किया इस पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी । न्यू स्टार एरुडाइट क्लासेज पिछले कई वर्षों से बोर्ड की परीक्षा में परचम लहरा रहा है । संस्थान से कई ऐसे छात्र निकले हैं,जो कई संस्थानों में उच्च पदों में हैं । अभी 15 जनवरी से 18 फरवरी तक बोर्ड की रिवीजन क्लासेस चल रही थीं, ताकि बच्चे परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन कर सकें ।
इस मौके पर मुस्कान सोनकर,मुस्कान कश्यप,खुशी गुप्ता,तनिष्का, अंकिता,खुशी सविता,अंजली गौतम,अनामिका,दिपांशी पाल, सगुन, सरिता,अर्तिका, कशिश,आर्यन, शिवा, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।