
संवाद सूत्र रवीन्द्र त्रिपाठी
बकेवर/फतेहपुर । चौडगरा-भोगनीपुर राज्य मार्ग में उड़ती धूल फाक रहे लोगो के लिए निकलना मुसीबत का सबब बन गया है ।
आपको बताते चले जनवरी महीने लोक निर्माण विभाग ने चौडगरा से लेकर बकेवर तक के पहले बड़े-बड़े गड्डो को पाटने के लिए गिट्टी डाली थी जिससे वाहन चालको और क्षेत्रीय लोगो को गड्डो से बचने की आश जगी पर गड्डो मे गिट्टी डाल विभाग भूल गया अब केवल धूल उड़ रही है । विभाग गिट्टी के बाद डामर मसाला डालना भूल गया । हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा है । जिनसे बचने के लिए वाहन चालक गाड़ियों को चारो ओर घुमाते है ।
मार्ग के अंतर्गत शाहजहांपुर, नामामऊ, बाबाकुआं, गोपालपुर मोड़, पाही मोड़,पतारी मोड़, सकूराबाद आदि गांवों में तो सड़क की दशा अत्यंत दयनीय है । जहाँ धूल की वजह से लोगो का निकलना दूभर हो गया है ।
वही इसी मार्ग में चौडगरा,बकेवर, जहानाबाद आदि कस्बों में जाम की स्थिती बनी ही रहती है चौडगरा ओवरब्रिज नीचे लगने वाले जाम के झाम मे लोग पिस रहे है । वाहनो के मोड की जगह कम होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है । कस्बे में एक न एक समस्या बनी ही रहती है । अब चार ओर से आने वाले भारी वाहनो के निकलने से जाम लग रहा है । जाम लगने का मूल कारण मोड की जगह कम होना है । इससे जाम लग रहा है । घंटो लंबी कतार लग जाती है । जिससे लोगो को निकलने के लिए ही जाम से जूझना पड़ता है । कस्बे के व्यापारी, दुकानदार परेशान है ।