
संवाद सूत्र सार्थक सिंग
रायपुर (छ.ग) । सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रदेश में छूटे और देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत ऐसे नागरिक जो राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य नही करा पाए हैं । उनके लिए एक अवसर के रूप में राज्य सरकार ने प्रचलित राशनकार्डाे का नवीनीकरण कार्य की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 किया है । इसमें कम से कम एक सदस्य का E-KYC पूर्ण हो । अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नामिनी नियुक्त हैं । उन्हें इस प्रावधान से छूट होगा । राशनकार्डों के नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प से हितग्राही स्वयं अपने मोबाईल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टैबलेट अथवा दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है ।
उल्लेखनीय है कि संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी कलेक्टर को पत्र जारी किया है ।
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु
अब तक प्राप्त आवेदनों की स्थिति में कई जिलो की प्रगति संतोष जनक नहीं है । राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित की जाती है । इसके लिए उचित मूल्य दुकान तथा स्थानीय स्तर पर इस सबंध में समुचित प्रचार- प्रसार कर शेष राशन कार्डधारियों के आवेदन प्रस्तुति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराई जाए ।
निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा में राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्ति करें ।