
संवाद सूत्र अखिलेश तिवारी
रायपुर (छ.ग) । थाना कोतवाली महासमुंद मे 2 आरोपियों के कब्जे से 164.9 किग्रा गांजा कार से बरामद महासमुंद जिला क्षेत्र की पुलिस द्वारा जिलें को नशामुक्त बनाने हेतु समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों को अवैध शराब,मादक पदार्थ गांजा,नशीली दवाई तस्करी पर प्राथमिका के आधार पर रोक लगाने के दिशा कार्य करने हेतु निर्देशीत किया गया है । जिसके तहत सभी प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो व गांजा तस्करो पर सतत् निगाह रखी जा रही है ।
प्रकरण – 1 कोतवाली थाना सिटी कोतवाली की टीम ने गत दिवस टाउन पेट्रोलिंग कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला एक डिजायर कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है । जो महासमुंद के रास्ते जाने वाली है । मुखबीर सूचना में थाना सिटी कोतवाली की टीम और जीनियस प्रेस एसोसिएशन रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, श्रीमती सुभद्रा यादव समाज सेविका, श्री सार्थक सदस्य कार्यकारिणी के द्वारा महासमुंद की ओर आने वाली सभी संभावित मार्गो पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार कर रही थी । तभी एक सफेद रंग का वाहन डिजायर क्र0 OD-02-L-5270 तेजरफतार से महासमुंद की ओर आते देखा गया । जिसे थाना के पास घेराबंदी कर रोका गया है । वाहन में दो व्यक्ति सवार थे । उनके नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- तुषार हरीश पंचारिया पिता हरीश पंचारिया उम्र 41 वर्ष सा० विदरभा महाविद्यालय शेगावं नाका के पास अप्पू काॅलोनी शेगांव अमरावती महाराष्ट्र, 02- पवन बाबूलाल पाण्डे पिता बाबू लाल पाण्डे उम्र 44 वर्ष सा0 विलाश नगर वार्ड नं0 15 अमरावती महाराष्ट्र का होना बतायें । दोनो को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई तथा वाहन की डिक्की खुलवाया गया तो सफेद रंग बोरियों में भारी मात्रा में गांजा भरा मिला । बोरियों को निचे उतारकर चेक करने पर कुल 32 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला है । मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया । जिनके पास मादक पदार्थ गांजा रखने का कोई भी वैधानिक कागजात नही होने पर आरोपियों को कब्जे लगभग ।
1 क्विंटल 64 किलो 900 ग्राम कीमती 82,45,000 रूपयें, डिजायर कार क्र0 OD-02-L-5270 कीमती 3,00,000 रूपयें, 02 नग मोबाईल कीमती 2500 रूपयें नगदी 1400 रूपयें जमुला कीमती 85,48,900 रूपयें को जप्त कर दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20बी
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।