
फतेहपुर । आज पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह द्वारा थाना ललौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
एसपी द्वारा गार्द की सलामी लेने उपरांत थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक ,मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंर्तगत थाना कार्यालय हवालात को चेक कर सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई/रख रखाव के निर्दश दिये गये ।
इस दौरान निरीक्षण थाना मालखाना का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों का रख-रखाव एवं उनके साफ-सफाई का चेक किया गया । जिसके उपरान्त थाने के अभिलेखों में आगन्तुक रजिस्टर,गार्द फ़ाइल,कैशबुक,रजिस्टर न0-08,बीट सूचना रजिस्टर,ऑर्डर बुक,आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा थाना स्थानीय चौकीदारों से उनकी समस्याओ आदि के सम्बन्ध में वार्ता कर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक ललौली को समय समय पर चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर सम्यक निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही चौकीदारों को उनके कर्तव्य आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
थाना पर लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विवेचकों से वार्ता कर विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये गए । थाना परिसर में निर्माणाधीन महिला/पुरुष हॉस्टल एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण कर निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता को नियमित रुप से चेक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ललौली को निर्देशित किया गया ।