
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल कस्बे में घूम-घूम कर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया । चोरी की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस टीम घटना की छानबीन में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा में सोमवार की रात चोरों ने बरसाना नगरी स्थित ऑफिस से इन्वर्टर,बैट्री इसके बाद वहीं पास में स्थित किसान के ट्यूबवेल से समरसेबल चोरी कर ले गए । इसी तरह सरसौल कस्बे से एक मकान से अल्टीनेटर व पुलिस चौकी के पीछे भारत गैस गोदाम के सामने हो रही प्लाटिंग में बने ऑफिस का ताला तोड़कर 6 कुर्सी और फीता चोरी कर ले गए । उधर, अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है । चोरी के मामलों का खुलासा नहीं होने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं ।
इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी पवम मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । जल्द ही खुलासा किया जाएगा ।