
फतेहपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र मलवा मे चार दिवसीय एफ एल एन की ट्रेनिंग का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया ।
अपने समापन मे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया की यह ट्रेनिंग का प्रथम बैच मे साठ- साठ के दो बैच दो कमरों मे संचालित किये गये है । अभी 531 के सापेक्ष 120 शिक्षकों कों प्रशिक्षित किया गया है । दोनों कक्षों मे संदर्भदाता के रूप मे डॉ० सुनील कुमार तिवारी,राम कुमार सैनी,विवेक गुप्ता,मनोज अग्रहरि प्रशिक्षण प्रदान कर रहें है ।
डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे से 5:30 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । प्रशिक्षण मे टीम बिल्डिंग गतिविधि, राष्ट्रीय पाठचर्या की रूप रेखा फाउंदेशनल स्टेज 2022, अकाडमिक वर्ष 2022-23 की रणनीतियाँ,भाषा एवं गणित शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ विकसित की गयी ।
भाषा के पहले, द्वितीय, तृतीय कालांश की रणनीतियाँ, रेमेडियल शिक्षण की योजना, गणित शिक्षण का उपयुक्त दृष्टि कोण, समेकन व आकलन आदि पर सभी संदर्भदाताओं ने मिल कर प्रशिक्षुओ की समझ विकसित किया गया ।