
सिडकुल से सटे एक गांव में मूल रूप से बिजनौर से ताल्लुक रखने वाला परिवार रहता है । परिवार की 18 साल की एक युवती एक कंपनी में कार्यरत है । करीब एक साल पूर्व उसकी एक सहकर्मी से उसकी नजदीकी बढ़ गई । मूल रूप से बिहार के गया घाट बक्सर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ यहां उसी गांव में रह रही थी । कुछ समय पूर्व उसकी बहन वापस बिहार लौट गई थी,लेकिन वह वापस नहीं गई । पिछले माह बिजनौर की युवती अचानक लापता हो गई ।
स्वजन ने उसे तलाश किया तब पता चला कि उसके साथ दूसरी युवती भी गायब है । उन्होंने भी अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई । पुलिस ने दोनों सहेलियों को बनारस से ढूंढ निकाला । लेकिन दोनों युवतियों ने अपने-अपने घर जाने से मना कर दिया । उनका कहना था कि दोनों ताउम्र साथ रहना चाहती है उन्हें शादी भी नहीं करनी है ।
एक युवती के स्वजन थाने पहुंचे, तो वह साथ जाने को राजी नहीं हुई । स्वजनों ने समझाने का प्रयास किया तो दोनों सहेलियां रोने लगी । काफी समझाने पर युवती अपने परिवार के साथ जाने की बात पर राजी हो गई । उसने वायदा लिया कि उसका परिवार उसे सहेली से मिलने में टोकाटाकी नहीं करेगा ।
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दूसरी युवती के स्वजन को सूचना दी गई है । वह बिहार से पहुंच रहे हैं । आने पर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।