
फतेहपुर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदेय स्थलों के संशोधन के प्रस्ताव सम्बंधित बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर सी. इंदुमती की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु पूर्व में मतदेय स्थलों के संशोधन के लिए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार कराया गया है । जिसमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हुसैनगंज 242 में गडरियन पुरवा, भीखमपुर, पतरियन का पुरवा, इसके लिए मतदेय स्थल संख्या 286 प्राथमिक विद्यालय ऐराया मशायक पूर्व में था जिसकी जांच उपरांत पाया गया कि विधानसभा 242 हुसैनगंज की बूथ संख्या 286 प्राथमिक विद्यालय ऐराया मशायक के कक्ष-1 में सम्मिलित मजरे गडरियन पुरवा,भीखमपुर,पतरियन का पुरवा,तीनों मजरों से पूर्व मतदेय स्थल रोड से जाने पर दूरी लगभग 2.5 से 3 कि0मी0 में पाया गया । जिसके कारण मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर को नामित किया गया है । जिसका बैठक में सभी राजनैतिक पदाधिकारियों ने सहमति दी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर को मतदेय स्थल नामित करने के लिए आयोग को पत्राचार किया जाय ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),उपजिलाधिकारी सदर ,खागा,बिन्दकी,बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी,अपर उप जिलाधिकारी , सहायक निर्वाचन अधिकारी,भाजपा के जिला मंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजीव लोचन निषाद, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव कामता प्रसाद, भारत कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य जिला मंत्री परिषद नरोत्तम सिंह,बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुर रहमान,अपना दल एस के जिला महा सचिव शैलेन्द्र पटेल सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।