
संवाद सूत्र तहसील संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह यादव की खास रिपोर्ट
बिन्दकी/फतेहपुर । आज आदर्श अधिवक्ता संघ बिन्दकी की आम बैठक अधिवक्ता सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई । इस मौके पर एल्डर्स कमेटी का भी गठन किया गया । जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत तिवारी को मनोनीत किया गया । गठन के बाद एल्डर्स कमेटी ने अपना काम भी प्रारम्भ कर दिया ।
आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेयी ने बताया कि बहुत जल्द ही एल्डर्स कमेटी अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा करेगी । इसके साथ ही बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई । जिससे अधिवक्ताओं की समस्याओं का समय रहते निस्तारण कराया जा सके । एल्डर्स कमेटी में तीन अन्य अधिवक्ताओं का भी चयन किया गया । जो एल्डर्स कमेटी को अपने सुझाओ के साथ सहयोग करेंगे ।
महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम ने कहा कि सभी के मन में जो भ्रांतियां है । उन्हें दूर होना चाहिए । सभी अधिवक्ता ईमानदारी से काम करें और अधिवक्ता हित में काम करें । उन्होंने कहा कि वह हमेशा अधिवक्ताओं के सहयोग में रहे हैं और रहेंगे ।
बैठक में संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेयी व महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम द्वारा अधिवक्ता हितों में किए गए कार्यो की अधिवक्ताओं द्वारा सराहना की गई । एल्डर्स कमेटी मे पांच सदस्यों व तीन जिन सहयोगियों का चयन हुआ । उनमें अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, आनंद शंकर वर्मा,राम करण सिंह चौहान,राम किशोर वर्मा,गंगाराम सोनकर व सहयोगी भारत सिंह चौहान,राम नरेश सिंह व रमेश गुप्ता शामिल हैं ।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने कहा कि इस कमेटी को सबके सहयोग से चलाया जाएगा,ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ हर एक निर्देश पारित किया जाएगा और चुनाव ससमय कराया जायेगा ।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद मिश्र,विप्र नारायण तिवारी,राजेश द्विवेदी,लक्ष्मी शंकर यादव ,सुरेश सिंह चौहान,रविकांत यादव,सुरजीत सिंह,मलखान सिंह,सौरभ सिंह,विश्वजीत उमराव,विमलेश पटेल,अंशुमान सिंह,अखिलेश शुक्ला, पंकज कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह यादव, इंद्रेश शुक्ला, राकेश वर्मा,रघुराज पटेल, रंगपाल वर्मा के अलावा सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे ।