
असम में बाढ़ की वजह से कई इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है । प्रदेश में 243 गांव बाढ़ की चपेट में है ।
असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य के 11 जिलों में आई बाढ़ के कारण क़रीब एक लाख 33 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं ।
निचले असम के बोंगाईगांव और चिरांग ज़िले में बेघर हुए लोगों के लिए राहत शिविर खोले गए है जहां फिलहाल छह हज़ार से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है ।
इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान अभियान चला रहें है ।
इलाक़े में भारी बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र तथा इसकी कई सहायक नदियां कई स्थानों पर गंभीर बाढ़ के स्तर पर बह रही है ।
इस बीच केंद्रीय जल आयोग ने रिवरफ्रंट के पास जाने वालों को सावधान करते हुए एक जानकारी में बताया है कि रविवार रात तक ब्रह्मपुत्र का पानी 40 से 60 सेंटीमीटर बढ़ने की संभावना है ।