
तालिबान ने अफ़गानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय में काम करने वाली सभी महिला कर्मचिरियों से काम पर लौटने की गुज़ारिश की है ।
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा कि काबुल और दूसरे प्रांतों में रहने वाले सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारी “वापस अपने काम पर लौट आएं ।”
All female employees of the Ministry of Public Health both in provinces and the Capital are informed to resume their jobs on regular manner. The Islamic Emirate has no issue with their resumption of jobs.
Z.Mujahid— Suhail Shaheen. محمد سهیل شاهین (@suhailshaheen1) August 27, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में किसी और विभाग में काम करने वाली महिला कर्मचारियों का ज़िक्र नहीं किया है ।
इससे पहले सभी महिला कर्मचारियों से कहा गया था कि वो घर पर रहें और बाहर न निकलें ।
ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल के लोगों के लिए एक और आदेश जारी कर कहा कि “अगर लोगों के पास किसी तरह के हथियार, गोलाबारूद हैं या सरकारी संपत्ति है” तो उसे एक सप्ताह के भीतर लौटा दें और “इस बीच अगर किसी के पास ये सामान मिला तो उन्हें इसके लिए सज़ा नहीं दी जाएगी ।”