
कानपुर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु हर राय अकादमी के परिवारजनों ने गुरु हर राय साहिब जी के 394वे पावन प्रकाश पर्व पर आए साथ संगत का हार्दिक अभिनंदन किया ।
गुरु हर राय अकादमी के प्रांगण में गुरु हर राय साहिब जी का 394वा प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और प्यार से मनाया गया । जिसमें समाप्ति श्री अखंड पाठ के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने आरती व शब्द के साथ शुभारंभ किया । विद्यालय की छात्रा प्रभप्रीत कौर ने आरती एवं शब्द घर लाल आया पियारा ऋषिका प्रसाद ने समूह में दर्शन देख जीवा गुरु तेरे जसलीन कौर ने समूह में ऐसे गुरु को बल बल जाईए आदि शब्द पाठ किये इसके बाद गुरु द्वारा राम गढ़िया से पधारे भाई अमरजीत सिंह माता साहिब कौर गुरुद्वारा से पधारे भाई मनोज सिंह जी गुरुद्वारा बाजपुर उत्तराखंड से पधारे भाई अमरिंदर सिंह ने कीर्तन एवम गुरु जी के जीवन पर आधारित प्रसंगो पर प्रकाश डाला । साथ ही विद्यालय में रामादेवी कलेक्शन सेंटर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का कुलवंत सिंह खालसा ने आयोजन किया । हाई पैथो लैब की ओर से 40 जाचे हुई और 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ आंख रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा 170 मरीज का निशुल्क जांच की गई ।
तत्पश्चात स्कूल के धनवीर सिंह मनीषा कौर ने धन गुरु हरि राय कविता पाठ किया । इसके अतिरिक्त हरमन सिंह सहित लगभग 16 छात्रों ने कविता पाठ किया । जसमिंदर कौर एवं ऋषिका प्रसाद ने गुरु हर राय जी के जीवन पर आधारित प्रेरणात्मक व्रतांतो का उल्लेख किया । सीनियर ग्रुप द्वारा ढाडी के समूह गान के बाद गुरुद्वारा पटियाला से पधारे भाई जितिंदर पाल सिंह ने कीर्तन एवं गुरु जी के जीवन पर आधारित कथाओ एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला । रागी भाई महिपाल सिंह द्वारा समाप्ति अरदास के साथ ही प्रकाश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
गुरु का लंगर भी लोगों ने छका इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्य स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गुप्ता विद्यालय के सभी शिक्षकों विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे ।