
बकेवर/फतेहपुर । थाना बकेवर के ग्राम देवमई निवासी अविनाश पुत्र इंद्रपाल ने बकेवर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि इनकी चाची रुपा देवी पत्नी रामशंकर खेत से बरसीम काटकर घर आ रही थीं कि उसी समय जूनियर स्कूल के पास सुनसान इलाके में मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला को नशीला पाउडर सुंघाकर कान से सोने के बाले गले से सोने का मंगलसूत्र उतार ले गए ।
महिला बेहोशी से जब उबर कर होश में आई तो शोरगुल मचाकर जोर जोर से रोने लगी, आसपास के लोग इकट्ठे हुए । पुलिस ने उपरोक्त अज्ञात लोगों की खोजबीन की लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा । उपरोक्त जेवर की कीमत करीब पचास हजार से अधिक बताई जा रही है । उल्लेखनीय हो घटनास्थल के ग्राम देवमई में पुलिस चौकी स्थापित होने के बावजूद दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना घटित हो गई ।
वही इस मामले में बकेवर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है । जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।