
फतेहपुर । “वोट देने जाना है,अपना फर्ज निभाना है” स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी सी० इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार इस भाव को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में खंभापुर क्षेत्र में श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बच्चों की सहायता से मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।
सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ० सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई ।
ततपश्चात सभी दिव्यांग बच्चे नारे लिखी तख्तियां लेकर खंभापुर की गली गली में गए । इस अवसर पर डॉ० अनुराग क्षेत्रवासियों से यह निवेदन कर रहे थे कि दिव्यांग बच्चे अपने सुरक्षित भविष्य के लिये आप सभी से अपने जनपद के विकास के लिए मतदान के दिन वोट करने व अन्य सभी को जागरूक करने के लिए आग्रह कर रहें हैं ।
इसलिए हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में हर हाल में मतदान करना है । रैली में डॉ० अनुराग पहले मतदान फिर जलपान व सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो कहते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार,चैतन्य कुमार, नीरज पासवान सभासद, डॉ० वकील अहमद,अर्जुन कुमार,मुन्नूलाल, अनुज कुमार ,राज करन,अंशुमान पटेल,आशा देवी,सर्वेश,शिरोमणि सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,सुमन देवी व सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।