
फतेहपुर : जिला पंचायत सदस्य पद मंडराव वार्ड न० 24 से प्रत्याशी मंजू शुक्ला पत्नी पुत्तन शुक्ला ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को ग्रामसभा- दरियापुर, अमेना, जबरापुर, गुलाबपुर, घरईखेड़ा, छिछा, भवानीपुर, टिकरी, मनोटी, दलेलखेड़ा, तकिया,लइपरा आदि गांवों में पूरी ताकत झोंक दी और चुनाव चिह्न छाता के लिए लोगों से वोट भी मांगा इतना ही नहीं प्रत्याशी द्वारा प्रचार के समय कोविड 19 का कड़ाई से पालन भी किया गया प्रचार सामग्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया ।
वीकेंड लॉकडाउन में लोगों से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की भी अपील की व बिना जरूरत बाहर न निकलने को भी कहा तो वहीं लोगों का जनसैलाब भी उनके इस कथन को सही ठहराते हुए ।
अपने को घर मे सुरक्षित रहने को लेकर आश्वासन भी प्रत्याशी को दिया व इसी के साथ जनसहयोग ने प्रत्याशी मंजू शुक्ला पत्नी पुत्तन शुक्ला को अग्रिम जीत की बधाई भी दी ।