
भारत में कोरोना का नया वैरिएंट क्या दूसरी लहर को कहीं ज़्यादा ख़तरनाक बना रहा है ?
क्या यह दुनिया भर में फैल रहा है और क्या यह वैश्विक ख़तरा बन चुका है ?
भारतीय वैज्ञानिक फ़िलहाल इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हैं कि कथित डबल म्यूटैंट वायरस, जिसे आधिकारिक तौर पर बी.1.617 कहा जा रहा है, उसकी वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ।
इसकी एक वजह तो यही है कि अभी भारत में पर्याप्त जीनोम सीक्वेंस के लिए सैंपल एकत्रित नहीं हो पाए हैं ।हालांकि महाराष्ट्र में एकत्रित किए गए सीमित सैंपल में से 61 फीसदी मामलों में यह वैरिएंट पाया गया है ।