बिन्दकी/फतेहपुर । रिंद नदी किनारे एक नर कंकाल मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा कंकाल का सर तथा बाकी हिस्सा दूर-दूर मिला । ऐसा प्रतीत होता है की कहीं दूर से शव बह कर आया । काफी दिनों का शव होने के कारण जंगली जानवर आदि ने शव के मांस को खा लिया । जिसके कारण केवल कंकाल बचा था कंकाल का बाकी हिस्सा दूर मिला ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के अंतर्गत घोरहा गांव के समीप रिंद नदी में मंगलवार की देर शाम लगभग 7:00 एक अज्ञात पुराना शव देखा गया तो हड़कंप मच गया । मौके पर भारी भीड़ लग गई । शव का सर और धड अलग था ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया । पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है । शव कई दिन पुराना बताया जाता है । चर्चा रही की शव रिंद नदी में बहकर आया होगा । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि शव काफी पुराना है कंकाल ही बचा है ।
