
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत में कोरोना की भयावह त्रासदी पर कहा है कि उनकी संवेदना भारतीयों के साथ है ।
Our hearts go out to the Indian people in the midst of the horrific COVID-19 outbreak. We are working closely with our partners in the Indian government, and we will rapidly deploy additional support to the people of India and India's health care heroes.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) April 25, 2021
ब्लिंकन ने ट्वीट कर लिखा है, ”हम इस मामले अपने साझेदार भारत की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । हम भारतीयों और भारत के स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए अतिरिक्त समर्थन तेज़ी से मुहैया कराएंगे ।”
भारत में तेज़ी से टीकाकरण शुरू हो इसके लिए ज़रूरी है कि अमेरिका कोविड-19 वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल होनी वाली ज़रूरी चीज़ों पर से पाबंदी हटाए । दो दिन पहले ही अमेरिका ने निर्यात पर पाबंदी की नीति का बचाव करते हुए कहा था कि बाइडन प्रशासन पहले अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित करने पर ध्यान दे रहा है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था, ”अमेरिका अपने नागरिकों के टीकाकरण को लेकर प्रभावी तरीक़े से काम कर रहा है ।
अभी यह जारी है और जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक नीति में बदलाव संभव नहीं है । हमारे ऊपर पहले अमेरिकी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है । किसी भी देश की तुलना में अमेरिका में ज़्यादा मौतें हुई हैं । पाँच लाख, 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है और अब भी लाखों की संख्या में संक्रमित लोग हैं ।”