
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल् के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य कराया जाना है । उसे समयांतर्गत पूरा कराना सुनिश्चित करें । यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद हो तो संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए भूमि विवाद निस्तारण कराकर कार्य सम्पन्न कराया जाय ।
उन्होनें कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी/विकास खंड स्तरीय अधिकारी जिनका परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण शेष है । जल्द से जल्द पूरा कराए ताकि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे । इसके निर्देश संबंधित को दिए । उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत जो विद्यालय निपुण हो गए है । जिसके अध्यापकों को सम्मानित किया जाय साथ ही जिन निपुण भारत मिशन में रैंकिंग खराब है पर लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए और कहा कि किन कारणों से रैंकिंग खराब है कि रिपोर्ट से अवगत कराए ।
उन्होंने कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों के बैंक खाते आधार फीडिंग से छूट गए है कि सूची बनाते हुए जल्द से आधार सीडिंग कराए । साथ ही जिन बच्चों का आधार कार्ड बनना शेष रह गए है को जल्द से जल्द बनवाए जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।