
फतेहपुर । शेषमणि सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया कि जनपद फतेहपुर को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1792 दिव्यांगो को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था । माह अक्टूबर में वर्तमान जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने कार्यभार ग्रहण किया । उस समय जनता दर्शन में दिव्यांग श्रेणी के कुछ ऐसे व्यक्ति आये जो वास्तव में दिव्यांग आवास हेतु पात्र थे । परन्तु कतिपय कारणो से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में इनका नाम छूट गया था ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से आवास हेतु छूटे हुये पात्र दिव्यांगो का सर्वे कराया गया ।
खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार जनपद में 457 दिव्यांग मुख्यमंत्री आवास हेतु पात्र पाये गये । मुख्यमंत्री आवास योजना में भी प्रधानमंत्री आवास की तरह प्रति आवास 1.20 लाख रू० आवास निर्माण हेतु,मनरेगा से 90 मानव दिवस की मजदूरी (रू0-21700) तथा यदि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्मित नही है तो 12000.00 रु० शौचालय निर्माण हेतु अनुदान दिया जाता है ।
जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास से जनपद में अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित करने का अनुरोध किया था । आयुक्त ग्राम्य विकास ने जनपद को 457 दिव्यांग श्रेणी के मुख्यमंत्री आवास आवंटित किया है । जो जिलाधिकारी के दिव्यांगो के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके विशेष अनुग्रह से ही सम्भव हुआ है ।