
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गांव में हार्डवेयर व्यापारी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है । इधर,सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे ।
जहां उन्होंने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । वही पांच दिन इलाज के बाद रविवार रात को हार्डवेयर व्यापारी मनीष उत्तम की प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई । सोमवार दोपहर बाद प्रेमपुर गांव शव पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए । ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । हंगामे की सूचना पाकर महाराजपुर,नरवल,चकेरी व पीएसी समेत कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा । इसके बाद एडीसीपी पूर्वी लाखन व एसीपी चकेरी पूर्वी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी शिवम कुशवाहा और मनीष उत्तम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी । बुधवार शाम को मनीष अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था इस दौरान घात लगाकर शिवम मौके पर पहुंचा और पीछे से ताबड़तोड़ सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया । जिससे मनीष बुरी तरह घायल हो गया । घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला । इसके बाद आस पास के लोग घायलावस्था में मनीष को सरसौल सीएचसी लेकर पहुंचे । लेकिन हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां रविवार शाम इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई ।
वही डीसीपी पूर्वी लाखन ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है । पीड़ित के परिजनों को तहरीर,सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।