
– मृतका के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू- एसडीएम
फतेहपुर । पूर्वान्ह 09.00 बजे ग्राम मेंहदिया थाना चॉदपुर तहसील बिन्दकी में आकाशीय बिजली गिरने से श्रीमती संध्या दुबे पत्नी उत्तम प्रसाद उम्र लगभग 63 वर्ष की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई । घटना के तत्काल बाद संध्या दुबे पत्नी उत्तम प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानाबाद तहसील बिन्दकी में भर्ती कराया गया । जहाँ डाक्टरों द्वारा उन्हें मृतक घोषित किया गया है । श्रीमती संध्या भरतपुरी वार्ड नं0 18 कच्ची छावनी कर्वी चित्रकूट की रहने वाली है तथा ग्राम मेहदिया में श्री रामकिशोर बेरिया के यहाँ समारोह में शामिल होने आई थी । मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है । तहसील प्रशासन के द्वारा मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई तथा मृतका श्रीमती संध्या दुबे के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है । यह जानकारी उप जिलाधिकारी अनिल यादव ने दी ।