
कानपुर । सरसौल ब्लाक के सभागार में निशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सरसौल ब्लाक प्रमख डॉ. विजयरत्ना सिंह तोमर व भाजपा नेता सुरेन्द्र अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर स्वागत किया गया ।
शिविर में 50 ट्राई साइकिल,पांच कान मशीन,पांच स्टिक और शादी अनुदान के पांच प्रमाण पत्र ओबीसी के वितरित किए गए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख डॉ. विजयरत्ना सिंह तोमर ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सभी दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, सुनने वाली मशीन व कृतिम अंग वितरित किए गए एवं ओबीसी लाभार्थियों को शादी अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में सरसौल खंड विकास अधिकारी निशांत राय द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।
इस मौके पर रोहित सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ सरसौल ब्लाक, पुनीत मिश्रा पंचायत सचिव, सोनम सिंह एडीओ समाज कल्याण,अजय प्रताप सिंह,चुक्कू सिंह,रामकुमार उर्फ देवगौड़ा ग्राम प्रधान सरसौल,अवनेश तिवारी समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।