
कानपुर । विकास खंड सरसौल के ग्राम तुसौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का डीडीओ गजेंद्र सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान विद्यालय का किचेन शेड,स्टोर रूम,विद्यालय भवन आदि का निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने शिक्षकों की उपस्थित व मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी । साथ ही बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए और कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों से हिंदी व इंग्लिश की किताब पढ़वाई ।
उन्होंने अध्यापकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस किया जाए । अंत में मिड डे मील में बने भोजन व भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हुए साफ-सफाई के साथ भोजन पकाने व बच्चों को खिलाने के निर्देश रसोइयों को दिए ।
इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ मिड-डे-मील का भोजन किया । इसके बाद उन्होंने तुसौरा गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी । चौपाल में ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुंचे । जिसके बाद डीडीओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके अलावा उन्होंने राशन कार्ड,विधवा, वृद्धा पेंशन समेत अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली ।
उन्होंने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। जल्द ही सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा । इस मौके पर निशांत राय बीडीओ सरसौल,मनीष पंचायत सचिव,उर्मिला देवी ग्राम प्रधान तुसौरा ,विद्यालय का स्टाफ एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।