
फतेहपुर । देवमई विकास खंड के बिजौली मे चल रही श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस नारद मोह,श्रीराम जन्म महोत्सव के प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गए ।
गाँव में चल रहे रूद्रयज्ञ व श्रीराम कथा में आचार्य यदुनाथ अवस्थी ने कथा सुनाया ।
यजमान गणेश नारायण अवस्थी,यज्ञ आचार्य राजन अवस्थी,मनीष बाजपेई,अशोक अवस्थी, निरंजन दुबे,अजय पांडेय, शरद त्रिवेदी, अशोक गुप्ता,दादू सिंह,ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह,जितेंद्र सैनी,सुशील शुक्ला,पूतन बाबा अमौरी कुशवाहा रहे ।