
फतेहपुर । गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर स्थित भट्ठे में कोयला बिनते वक्त अचानक दीवार गिर जाने से पति पत्नी की जहां मौत हो गई । वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए गाज़ीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदेलन पुरवा गांव निवासी संतोष सिंह चंदेल का भट्टा AB ईट मार्का के नाम से काजीपुर गांव में लगा हुआ है । इसी भट्ठे पर पूर्व प्रधान रामधनी पासवान व उसकी पत्नी मालती अपनी बिरादरी के मजदूरों मुन्नी लाल व उसकी पत्नी राजकुमारी के साथ शनिवार की सुबह भट्ठे पर कोयला बिन रहे थे । तभी अचानक दीवार गिर गई जिसमें मुन्नीलाल व राजकुमारी की दबकर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि रामधनी व मालती गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की ख़बर लगते ही गांव सहित आसपास की भीड़ लग गई । घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।