
फतेहपुर । आज सोमवार को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस महा निदेशक प्रयागराज जोन भानू भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में निर्वाचन में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में बनाए गए 2143 बूथों में मतदान कराने के लिए तैनात किए गए प्रभारियों से उनको दिए गए दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।
उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि अपने–अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन ईमानदारी के साथ टीम भावना से करते हुए निर्वाचन संपन्न कराए ।
मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए अधिकारियो/कर्मचारियों का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संवेदनशीलता के साथ कराए साथ ही प्रशिक्षण कराने के बाद उनके दायित्वों का परीक्षण अवश्य ले जिससे कि मतदान/मतगणना प्रक्रिया में कोई समस्या न हो । उन्होंने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एक प्रारूप तैयार करवा ले और उसी के अनुसार कार्य कराए । जनपद के सभी विधानसभाओं के एआरओ सभी मतदान केंद्रों के बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं यथा–रैम्प,शौचालय,पानी,प्रकाश व्यवस्था आदि को देख ले यदि कोई कमी है तो समय रहते सही करा दे । जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय । बूथ लेवल अधिकारियो से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदाताओं को घर–घर जाकर मतदान करने व किस बूथ में मतदान होगा की जानकारी संबंधी प्रमाण पत्र बूथ लेवल अधिकारी से लेने के निर्देश संबंधित को दिए ।
उन्होंने कहा कि मतदान/मतगणना को संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम का संचालन संवेदनशीलता के साथ कराया जाय साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म व प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर रखने हेतु पूरी व्यवस्थाएं कर ली जाय । भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का भलीभांति अध्ययन करने की आवश्यकता है । जिससे निर्वाचन में कोई समस्या न हो ।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाय । एआरओ के साथ पुलिस अधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों के आने जाने के मार्गो व पूर्व के निर्वाचनों के आधार पर संवेदनशीलता/अति संवेदनशील बूथों वाले क्षेत्र में निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वाले अपराधिक किस्म के लोगो को सुसंगत धाराओं में पाबंद किया जाय ।
उन्होंने कहा कि थाना/तहसील क्षेत्रवार की गई निरोधात्मक कार्यवाही की सूची बना ले । सोशल मीडिया में पैनी नज़र बनाए रखने के लिए प्लेटफार्मवार (व्हाट्सएप,यू–ट्यूब,फेसबुक,एक्स,कू, इंस्ट्राग्राम आदि) कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दे । साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करे । साथ ही गलत सूचनाएं व अफवाहों पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाय । उन्होंने कहा कि वारंटियो पर नियमानुसार तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही कराई जाय । पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद में कही भी अवैध शराब न बनने पाए, इसके लिए संभावित क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जाय । आने वाले सुरक्षाबलों के रहने, खाने की व्यवस्थाओं की तैयारी दुरुस्त रखे । नामांकन वाले स्थान से 500 मीटर की दूरी तक पूरा खाली होनी चाहिए ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मंडलायुक्त,अपर पुलिस महानिदेशक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायेगा ।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)धीरेन्द्र प्रताप,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल,परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ,एसओसी चकबंदी, एआईजी स्टाम्प, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी , थाना प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।