
बकेवर,फतेहपुर । देवमई ब्लाक के मुसाफा में श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में 42वें वर्ष आयोजित हो रही रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला के पूर्व मंगलवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकली गई ।
सन 1983 से इस आयोजन का आरंभ हुआ था । तब से निरंतर चलता आ रहा है । मंगलवार को प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला की शुरुआत हुई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए । हर-हर महादेव,बम भोले के जयघोष से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया ।
कलश यात्रा में डीजे,बैंडबाजा आकर्षण का केन्द्र रहे । कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु सुबह से ही प्राचीन शिवमन्दिर परिसर में एकत्र हुए । नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा शाम पांच बजे निकाली गई । लड़कियां, महिलाएं कलस लेकर मुसाफा गांव किनारे स्थित निचली रामगंगा नहर से कलशों को जल भर कर यज्ञ मंडप में रखा । इस वर्ष यज्ञ के मुख्य यजमान आशीष गुप्ता व उनकी पत्नी के साथ यात्रा में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई ।
कलश यात्रा में हर हर महादेव का जयकारा गुजंता रहा । करीब 151 से भी अधिक की संख्या में कन्याओं और महिलाओं ने कलश उठाया । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मुसाफा चौराहा होते हुए नहर पर पहुंची ।
मुख्य यज्ञाचार्य शिवकांत शास्त्री,वैदिक विस्वास,अतुल शुक्ला,शिवकेश मिश्रा,वैष्णव प्रसाद तिवारी सहित यज्ञाचार्यों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया । पुनः कलश यात्रा प्राचीन शिवमन्दिर बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर स्थित यज्ञ मंडप पहुंची । यहां विधि विधान से यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कराया गया । बुधवार को शुभ मुहूर्त में वेदमंत्रोच्चार से अग्नि प्रकट कराई जाएगी ।
इस मौके पर अमित तिवारी,गौरव शुक्ला (लेखाकार),शिवा शुक्ला, मोहित दीक्षित,ईशू तिवारी,दीपक,संजय,प्रशांत,सोमनाथ तिवारी हर्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।