
बिन्दकी/फतेहपुर । बेमौसम हुई बरसात व ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का आंकलन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने राजस्व टीम के साथ खेतों जाकर जायजा लिया और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का निरीक्षण करा कर 48 घंटे मे किसानों को सहायता दिलाने का ऐलान किया था । जिसके परिपालन में जिलाधिकारी सी० इंदुमती के निर्देश पर पूरे जिले में राजस्व विभाग फसलों के नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट देगा । जिसके आधार पर किसानों की फसलों के हुए नुकसान को देखते हुए सरकारी सहायता धनराशि दी जाएगी ।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने इसी के तहत आज एक दर्जन से ज्यादा राजस्व गांवों मे जाकर निरीक्षण किया । उनके साथ क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे ।