
Report by तहसील संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह यादव
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली में शिवरात्रि के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने,नगर की सफाई व्यवस्था व लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई ।
पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे ने मौजूद लोगों से शिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया जिससे क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके । उन्होंने अपेक्षा किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर व्यक्ति अपना सहयोग करेगा । मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है जिससे वहाँ जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो ।
नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण चंद्र पाण्डेय ने शिवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसरों की साफ सफाई को लेकर बताया कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने में यहाँ के नागरिकों का सहयोग आपेक्षित है । मंदिर परिसरों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के निर्देश दिए गए । मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है ।
बैठक में तहसीलदार अचलेश सिंह,नायब तहसीलदार रवि प्रजापति, कोतवाली प्रभारी क्राइम निरीक्षक श्याम प्रकाश पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद कृष्ण चंद्र पाण्डेय, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संतोष कनौजिय व अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा ।
बैठक में महिला नेत्री श्रीमती संगीता तिवारी सहित बडी संख्या में संभ्रांत लोग,क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान गण मौजूद रहे ।