
– किसानों की खुशहाली के बिना देश व प्रदेश का विकास सम्भव नहीं- योगी आदित्यनाथ
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के किसानों को सिचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने व मुक्त विद्युत आपूर्ति किये जाने सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के विकास भवन सभागार में राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार सांसद साध्वी निरंजन ज्योति विधायक खागा कृष्णा पासवान,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल व जनपद के सम्मानित कृषकों ने कार्यक्रम को देखा व सुना ।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन जो कृषक भाइयो के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सराहनीय कदम है निजी नलकूप उपभोक्ता कृषको को मुक्त बिजली व बिजली बिल की माफी 01 अप्रैल 2023 से लागू होगी ।
उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिजन को धरातल पर उतारने तथा किसान को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसारित एक सराहनीय कार्य है । कृषक भाइयों के खुशहाली के बिना देश का विकास सम्भव नही है । डबल इंजन की सरकार किसानों की खुशहाली व आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रतिबंध है और दिनरात कार्य कर रही है । डबल इंजन की सरकार के प्रयास से यू0पी0 खाद्यान्न उत्पादन में नंबर 01 प्रदेश बना है ।
उत्तर प्रदेश के किसानों के मेहनत के परिणाम है जो उत्तर प्रदेश के अन्नदाता पूरे देश के 20 प्रतिशत आबादी के लिए खाद्यान्न उत्पादन कर रहे है । डबल इंजन की सरकार जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है । उत्तर प्रदेश सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों का 36 हजार करोड़ ऋण माफ किया गया है । उत्तर प्रदेश देश के ह्रदय स्थल में पहचान बनाये रखे हुए है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमे अपने अन्नदाता को खुशहाल बनाना होगा ।तभी विकसित राष्ट्र की परिकल्पना सकार होगी । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कृषको के हितों और संरक्षण में ध्यान में रखकर उनकी आय दोगुना करने के लिए धरातल में विभिन्न योजनाएं चल रही है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ईंधन व कृषको की आय बढ़ाने के लिए कृषको को पीएम कुसुम योजना, सोलर लाइट से जोड़ा जाए ताकि बिजली की खपत न हो साथ ही शेष बिजली के उत्पादन को बेचकर अपनी आय बढ़ा सकें ।
इस मौके पर सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषक भाईयो के लिए ऐतिहासिक क्षण है । डबल इंजन की सरकार किसानों के खुशहाली के लिए हमारी सरकार कतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी विजन को सकार करते हुए जय जवान जय अनुसंधान के नारे के साथ किसान भाईयो को बिजली का बिल वर्ष 01 अप्रैल 2023 से मांफ किया है किसानों को आगे कैसे बढ़ाया जय और उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है । हमारी सरकार किसानों के हितों और सम्मान का पूरा ध्यान रखती है । जनपद में किसानों की आय बढ़ाने व समृद्धशील बनाने की दिशा में जनपद में 151 कृषि फीडर बनाये जा रहे है और आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है । जिससे अब जनपद में किसानों को लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप,अधीक्षण अभियंता विद्युत, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार,अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी सहित एसडीओ व कृषक उपस्थित रहे ।