
बकेवर/फतेहपुर । विकास खण्ड देवमई के मुसाफा ग्राम में 41वें वर्ष हो रही विशाल रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला के महाशिवरात्रि पर शुक्रवार के दिन श्रीबूढ़ेनाथ कावड़ कमेटी के 135 लोगो ने गंगा जल लाकर भगवान बूढ़ेनाथ स्वामी मन्दिर मे शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कावड़ भी चढ़ाया ।
स्वयंभू शिव लिंग बाबा श्रीबूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में शुक्रवार को महा शिवरात्रि के दिन कावड़ियों ने गंगा नदी से जल लाकर बाबा का जलाभिषेक किया और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की । कावड़ियों की पालकी को मन्दिर के ऊपर रखवाया गया,छोटी होली को होलिका दहन में अग्नि दी जाएगी यह आयोजन 14 मार्च तक चलता रहेगा तो वही 11 मार्च को सामूहिक रूप से बटुकों का यगोपवीत संस्कार कराया जाएगा । यज्ञ में लगातार वेद मंत्रोच्चारण कर हवन किया जा रहा है । मन्दिर में बाबा का भव्य रूद्राभिषेक हो रहा है । इस वर्ष चित्रकूट के विद्वान आचार्यों द्वारा महायज्ञ किया जा रहा है । यज्ञ के चौथे दिन मंदिर में हजारों भक्तों ने शिवलिंग में जल अर्पित कर यज्ञ वेदी मंडप की परिक्रमा किया । मन्दिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा । वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के मुखिया अनिल तिवारी के कलाकारों ने कृष्ण जन्मोत्सव बधाई ,पूतना वध, भगवान शंकर अपने इष्ट आराध्य बाल स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन का मंचन किया । महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर गांव के दुर्गेश अवस्थी द्वारा मेवा की खीर व देशी घी से तली हुई आलू का विशाल भंडारा कराया,जो दोपहर से शाम का अनवरत चलता रहा । गांव के नवनीत गुप्ता ने बाब के दरबार में ठंढाई वितरित कराया ।
इस कमेटी के पदाधिकारी राधे शुक्ला (अविक),अमित तिवारी,शुभम अवस्थी,गौरव शुक्ला, आकाश शुक्ला, नेता, शिवम, मोहित, हर्षित तिवारी, प्रशांत, दीपक, संजय, शिवा, प्रांजुल आदि रहे ।