
बकेवर/फतेहपुर । शिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भोर पहर से ही आस्थाओं का जनसैलाब उमड पडा । चारो ओर हर हर महादेव,बमबम भोले के जयकारों से माहौल भक्ति मय रहा । बकेवर कस्बे बडे धूमधाम से कलाकारों के नृत्य गान के साथ शिव बारात निकाली गई ।
शिवरात्रि के पर्व पर कस्बे के प्रमुख शिव मंदिर बकेश्वर धाम में भोर पहर से लेकर देर शाम तक जहाँ शिव भक्तों का तांता लगा रहा वही पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक ,जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा । भंडारे के साथ प्रसाद वितरण हुआ । बडी संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों ने गंगा जल से अभिषेक कर कांवरे भगवान् शिव को अर्पित किया ।
दोपहर बाद कस्बे मे तालेश्वर शिव मंदिर से शिव पार्वती विवाह को लेकर शिव बारात प्रमुख रास्तों से निकाली गई जिसका जगह जगह शिव भक्तों द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान शिव पार्वती के रूप में कलाकारों द्वारा शिव पार्वती पर आधारित गानों पर नृत्य करते रहे जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र विंदु रहे । शिव बारात का आयोजन फाटक निवासी कल्लू ड्राइवर ने किया ।