
बकेवर/फतेहपुर । ग्राम मुसाफा मे चल रही रुद्र महायज्ञ मे आज 17 बटुको का उपनयन संस्कार कराया गया । इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी हुआ । उपनयन संस्कार के दौरान बटुको के परिजन भी मौजूद रहे । यह आयोजन प्रतिवर्ष जन सहयोग से किया जाता है । जिसमें बडी संख्या में ग्रामीण प्रतिभाग करते हैं ।
इस मौके पर राधे शुक्ल,शिवा,दीपक, शुभम, गौरव, वीरेंद्र, टिंकू, मोहित, कृष्णा, संजय व रवी सहित अनेक युवाओं ने सहयोग किया ।